हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में योग दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन डायट प्राचार्य की अध्यक्षता और उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित की देखरेख में किया गया। डाइट में योगा कैंप का आयोजन पिछले 4 दिन से किया जा रहा है। 18 जून से 21 जून तक किया गया। जिसमें डाइट के सभी प्रशिक्षुओ ने योग मुद्राओ, योगासन, अनुलोम विलोम भस्त्रिका प्राणायाम की बारे में बारीकी से अध्ययन किया। योग प्रशिक्षक प्रीति वर्मा और ललित वर्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं ने चार दिवसीय योग कैंप में उत्साहित होकर के प्रति भाग किया । डाइट के उप प्राचार्य ने भी विशेष रूप से योग गतिविधियों में प्रतिभाग किया और सभी प्रशिक्षुओ से योग से जुड़े रहने के लिए भी जोर। उन्होंने कहा कि योग को एक दिवसीय ना मान करके अपने जीवन में नियमित रूप से किया जाना चाहिए। योग शिविर में डाइट के पूर्व प्राचार्य जयवीर सिंह ने भी अपने आशय वचनों से डाइट के सभी प्रशिक्षुओ का मार्गदर्शन किया। संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता शाहीन, सचिन कसाना, रुचि एवं रेशम एवं डाइट के प्रवक्ता गण, पिंटू, नंदकिशोर, सुधीर जायसवाल, शिखा, बबीता, आकांक्षा आर्या, शशिकांत एवं पूनम सिंह उपस्थित रहे।
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700