हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): एस एस वी इंटर कालेज मे योग शिविर का आयोजन 15 जून से 18 जून तक हुआ। समापन पर ‘ योग स्वंय एंव समाज के लिए थीम ‘ सेमिनार का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि जिला विधालय निरीक्षक पी के उपाध्याय ने कहा कि योग स्वस्थ रहने के लिए प्रकृति का निशुल्क उपहार है, अपने दैनिक जीवन मे योग को अपनाकर स्वस्थ रहे। विशिष्ट अतिथि राजकीय इन्टर कालेज बडोदा हिन्दुवान की प्रधानाचार्या डाo शैलेन्द्र कुमारी रही। समारोह मे एस एस के इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रभु दयाल,आर्य कन्या इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या डाo स्नेह प्रभा, एस एस वी इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग, श्रीकृष्ण शर्मा, श्रीप्रकाश शर्मा, भारत भूषण वत्स, मोनिका सारस्वत, प्रशांत कुमार सहित स्काउट गाइड, एन सी सी कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयक डाoजया मिश्रा ( माध्यमिक) तथा मनीष शर्मा उपस्थित रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित