योग बनाए निरोगी,पुलिस ने किया योगा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस वालों ने योगा किया और स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र की अगुवाई में मंगलवार को जनपद के पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में एकत्र हुए और सामूहिक रूप से योगा किया।उन्होंने नियमित योगा पर जोर दिया और कहा कि योग से मन और तन चुस्त व दुरूस्त रहता है,साथ कार्य क्षमता में वृध्दि होती है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने योगा के उपरान्त पुलिस लाइन के अभिलेखों एवं विभिन्न शाखाओं मैस व परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065