चाय पी रहे युवक पर लोहे की रोड से हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने डेविड और उसके कुछ साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि पन्नापुरी निवासी दुष्यंत शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा बुधवार की शाम करीब 8:30 बजे फ्रीगंज रोड पर स्थित जिम से अपने साथी कृष्ण के साथ हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। तभी जिम का एक लड़का डेविड अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ वहां आया और उसने दुष्यंत शर्मा पर लोहे की रोड से हमला कर दिया। दर्ज एफआईआर के अनुसार पीड़ित ने जब शोर मचाया तो आरोपी ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने डेविड व अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 352 तथा 506 में मुकदमा दर्ज किया है।