रक्षाबंधन पर करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के पछायला मोहल्ला स्थित घर में बरसात के दौरान करंट उतराया। करंट लगने से 20 वर्षीय गौरव की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। हालांकि पुलिस ने मामले में जानकारी से इंकार कर दिया है।
सोमवार को जनपद हापुड़ में हुई जोरदार बारिश के कारण घर में करंट उतर आया। करंट की चपेट में गौरव आ गया और उसे जोरदार झटका लगा जिससे वह बेहोश हो गया। करंट का झटका इतना जोरदार था कि गौरव की मौत हो गई।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586