
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहबख्शपुर के पास गुरुवार को एक स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान 20 वर्षीय आसिम निवासी दलपतपुर खडग मुरादाबाद की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार रामपुर के टांडा निवासी जैद गुरुग्राम में ढाबे का संचालन करता है जिसके साथ 20 वर्षीय आसिम गुरुवार की सुबह स्कूटी पर सवार होकर मुरादाबाद जा रहे थे। जैसे ही स्कूटी गढ़ क्षेत्र के अल्लाहबख्शपुर के पास पहुंची तो जैद ने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया और स्कूटी हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे में आसिम और जैद बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने आसिम को मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं जैद का उपचार मेरठ में चल रहा है।