अज्ञात कारणों से खड़ी गाड़ियों में लगी आग
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एचपीडीए चौकी क्षेत्र में खड़े वाहनों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया। आपको बता दें कि लावारिस, एक्सीडेंटल व सीज़ वाहनों को यहां खड़ा किया गया था जिनमें से दो वाहनों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। मामले की जांच जारी है।
मामला बुधवार का है जब एचपीडीए चौकी क्षेत्र में खड़े वाहनों में से दो में किन्हीं कारणों से आग लग गई। इस दौरान प्रदूषित हवा की वजह से लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ा। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान दोनों गाड़ियां जल कर राख हो गई। आपको बता दें कि यहां पर लावारिस, सीज हुए और एक्सीडेंटल वाहनों को खड़ा किया जाता है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।