अश्लीलता का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में घर के बाहर खड़े लोगों द्वारा की जा रही अश्लीलता का विरोध करने पर आरोपियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव खेड़ा के अर्जुन ने बताया कि गांव के विक्की, विकास, बादल और टिंकू घर के बाहर खड़े होकर पत्नी, मां को देखकर गाली गलौज और अश्लीलता करते हैं। विरोध करने पर मार पिटाई शुरू कर दी। मंगलवार को चारों घर के बाहर फिर से अश्लीलता कर रहे थे। जब घटना का विरोध किया तो चारों मिलकर अभद्रता करने लगे और घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला किया। इस दौरान शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।