
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल में बीमारी का उपचार कराने गए युवक की अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का रहने वाला 30 वर्षीय हासिम मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। हासिम कुछ समय से बीमार चल रहा था। रविवार की दोपहर तबीयत खराब होने पर परिजनों से अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान हासिम ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264