इलाहाबाद हाईकोर्ट व संगम जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, होगी मुश्किल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ से चलकर प्रयागराज तक जाने वाली संगम एक्सप्रेस अब प्रयागराज नहीं जाएगी बल्कि उसका संचालन सूबेदारगंज तक ही होगा। मेरठ से चलकर प्रयागराज तक जाने वाली संगम एक्सप्रेस शाम 7:32 बजे हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है और दस मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जाती है लेकिन अब संगम एक्सप्रेस सूबेदारगंज तक की जाएगी। इसके बाद संगम एक्सप्रेस सूबेदारगंज से ही मेरठ के लिए रवाना हो जाएगी।ऐसे में संगम एक्सप्रेस सुबह 5:30 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
बताते चलें कि हापुड़ से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज में संगम स्नान करने इलाहाबाद हाई कोर्ट तक आते जाते हैं लेकिन गुरुवार से संगम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन अब प्रयागराज नहीं बल्कि सूबेदारगंज तक होगा।