Photo: Library
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ ब्लॉक के गांव अकडौली में जिला जेल और बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर में पुलिस लाइन का निर्माण इसी महीने शुरू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग मेरठ द्वारा निर्माण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अगले डेढ़ साल में दोनों का निर्माण कार्य पूरा किए जाने का लक्ष्य है।
24.31 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 200 करोड़ से जिला जेल का निर्माण प्रस्तावित है। भूमि का अधिकरण भी प्रशासन द्वारा किया जा चुका है। शासन ने इसके निर्माण के लिए 66.53 करोड़ की धनराशि जारी कर दी थी। वहीं बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर गोकुल में प्रस्तावित पुलिस लाइन का निर्माण करीब 236 करोड़ रुपए में किया जाना है। इसके लिए 96 करोड रुपए की धनराशि जारी हो चुकी है। 16.42 सेक्टर भूमि को पुलिस लाइन के लिए चिन्हित किया गया था।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586