कप्तान ने पुलिस मैस में स्वयं खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस मैस में भोजन की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।पुलिस अधीक्षक शुक्रवार को परेड की सलामी लेने पुलिस लाइन पहुंचे थे।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी ली और पीआरवी गाड़ियों व परेड निरीक्षण के उपरान्त परेड़ ग्राउंड में सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना तथा पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक ने मैस में खाने की गुणवत्ता, साफ-सफाई व अर्दली रूम में रजिस्टरों को चैक किया गया एवं सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित