हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की नाबालिक को दिल्ली का एक युवक बहला-फुसला कर ले गया और उसके साथ निकाह कर लिया। दहेज में दो लाख रुपए की मांग न पूरी होने पर ससुर ने दुष्कर्म का प्रयास किया और पति ने अप्राकृतिक संबंध बनाए। साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों ने नाबालिक को बेरहमी से पीटा जिससे उसका गर्भपात हो गया। मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महिला थाना में पांच नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
आपको बता दें कि पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नाबालिक ने बताया कि पड़ोस के रहने वाला एक व्यक्ति का रिश्तेदार मोहम्मद यूसुफ दिल्ली के मंडोली के हर्ष विहार का रहने वाला है। 14 नवंबर 2023 को नाबालिक को बहलाकर अपने साथ ले गया और 18 नवंबर को यूसुफ ने नाबालिक के साथ निकाह कर लिया। नाबालिक की मां ने थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दबाव बनाकर फैसला कर लिया और फैसलेनामे पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर कराकर थाने में जमा किए गए। इसके बाद ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग न पूरी होने पर पीड़िता को भूखा-प्यासा रखकर काफी दिनों तक कमरे में बंद करके रखा और नाबालिक के साथ ससुर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। साथ ही पति ने अप्राकृतिक संबंध बनाते हुए नाबालिक को बेरहमी से पीटा जिससे उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की मांग की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर