हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव मोहल्ला गढ़ी में 22 साल के आलम की तबीयत उस समय अचानक बिगड़ गई जब उसने लगी प्यास के बाद अचानक पानी पिया। इसके बाद उसे चक्कर आने लगे और वह वहीं पर गिर पड़ा। इसके पश्चात स्थानीय अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। रास्ते में ही आलम की मौत हो गई। दावा किया जा रहा है कि लू की चपेट में आने से आलम की मौत हुई है। मामला जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आया तो हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी शुक्रवार को पिलखुवा पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि आलम अपने दूसरे मकान पर कार्य कर रहा था। गर्मी होने के कारण उसे प्यास लगी जिसके चलते उसने जैसे ही पानी पिया तुरंत ही उसे चक्कर आने लगे और वह वहीं पर गिर पड़ा। इसके बाद आलम को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लू लगने के कारण शरीर में पानी की कमी होने की वजह से उसकी मौत हुई है। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867