
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव दौताई में मध्य प्रदेश की पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मध्य प्रदेश से एक व्यापारी का दाल से भरा ट्रक लेकर फरार हुए चालक की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस गुरुवार को गांव दौताई पहुंची जहां आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। मामले की जांच जारी है।
मध्य प्रदेश के थाना धामनोद में तैनात दरोगा संजय पुरोहित टीम के साथ गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि गांव दोताई निवासी मोहसिन कई साल पहले मध्य प्रदेश के धामनोद में रहने वाले व्यापारी के यहां गाड़ी चलाता था और एक साल पहले आरोपी दाल से भरा ट्रक लेकर फरार हो गया था। मध्य प्रदेश पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया और जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में गांव पहुंची लेकिन चालक का कोई सुराग न लग सका। दरोगा ने बताया कि न्यायालय ने आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं जिसकी तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। गढ़ से टीम बेरंग लौट गई।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483