गुरुद्वारे में हुई बुजुर्ग की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित गुरुद्वारे में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान हुई कहासुनी में 65 वर्षीय जसपाल सिंह निवासी अतरपुरा की जमीन पर गिर कर मौत हो गई थी। मामले में हापुड़ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरबपाल सिंह कालड़ा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात को सरबपाल सिंह कालड़ा की कमलजीत सिंह उर्फ मिंटू से हाथापाई हो गई थी। बीच बचाव करने पहुंचे जसपाल धक्का लगने के कारण नीचे गिर गए थे जिससे उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चरणजीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह की तहरीर के आधार पर सरबपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 323, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज किया और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457