गौरैया की चहचहाहट से गूंज उठा फॉरेस्ट रेंज हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी में स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय गुरुवार की सुबह गौरैया की चहचहाहट से गूंज उठा। जब अधिकारी दफ्तर पहुंचे तो इस नजारे को देख उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
आपको बता दें कि एक समय था जब गौरैया की आवाज, गौरैया की चहचहाहट से लोगों की नींद खुला करती थी लेकिन लगातार कम होती गई गौरैया की संख्या से पर्यावरण पर भी असर पड़ने लगा जिसके बाद कई संगठन व सरकारी विभाग आगे आए और गौरैया के संरक्षण के लिए कई कदम उठाए। फॉरेस्ट रेंजर हापुड़ मुकेश चंद्रकांड़पाल ने बताया कि हापुड़ के फॉरेस्ट रेंज पर भी गौरैया के संरक्षण के लिए छोटे-छोटे घोंसले रखे गए हैं जिनका इस्तेमाल अब यह पक्षी कर रहे हैं। यहां पक्षियों के लिए दाना पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है। अधिकारी जब क्षेत्रीय वन अधिकारी हापुड़ रेंज पर पहुंचे तो गौरैया की चहचहाहट सुन उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। उन्होंने इस दृश्य को अपने कमरे में कैद कर लिया और लोगों को संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है। पर्यावरण से ही मनुष्य है। सभी को एक कदम आगे आकर गौरैया के संरक्षण के लिए कदम उठाने चाहिए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित