घर में घुसकर किसान को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में स्थित गांव दत्तियाना में रुपए के लेनदेन को लेकर चार लोगों ने घर में घुसकर एक किसान के साथ मारपीट की। पड़ोसियों को आता देख चारों लोग धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपियों ने लाखों रुपए उधार ले रखे थे। पीड़ित द्वारा रुपए वापस मांगने पर आरोपी पक्ष काफी नाराज थे। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के घर में घुस उसके छोटे भाई सुमित को अकेला देख पीटा। गांव के ही रहने वाले आरोपी नीरज अपने साथियों आर्यन, विशाल और वरुण के साथ हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घुस गए और गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट करने लगे। पड़ोसियों को पास आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत बताते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483