चमरी के मुख्य रास्ते पर लगी बैरिकेडिंग हटी, कट खुलने से लोगों को मिली राहत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित गांव चमरी के बाहर बंद कट को पुलिस ने खोल दिया है। यहां लगी बेरीकेटिंग को हटा दिया गया है जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की है। कट बंद होने के कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में स्थानीय लोग एकत्र हुए और उन्होंने पुलिस-प्रशासन से बंद कट को खुलवाने की मांग की थी जिसके बाद सोमवार को कट खोल दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा बेरीकेटिंग लगाकर चमरी के मुख्य मार्ग को जाने वाला कट बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था यहां के रहने वाले लोग रामलीला ग्राउंड और एसएसवी के बाहर से यू-टर्न लेकर आ रहे थे। इतने लंबे यू-टर्न की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी जिन्होंने हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा से कट को खुलवाने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर हापुड़ के एडीएम संदीप कुमार ने मौके का निरीक्षण कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी। इसके पश्चात सोमवार को कट खोल दिया गया है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586