छात्रा बनी थाना प्रभारी,दिए आदेश
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मिनीलेण्ड द ग्लोबल स्कूल के छात्र व छात्राओं ने थाना हाफिजपुर का भ्रमण किया और पुलिस की कार्यप्रणाली देखा व समझा।एक छात्रा ने थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठ कर कुछ देर के लिए कार्यभार संभाला और कुछ मौखिक आदेश दिए। छात्रा ने बालिकाओ की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को कहा।थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओ को कानून, पुलिस की कार्य प्रणाली एवं साइबर अपराधों से बचाव व यातायात नियमों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों (112, 1090,1098, 1076 इत्यादि) के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।छात्रों ने पुलिस रिपोर्ट लिखने,बाकी टाकी पर कैसे बातचीत करते है।सूचना पर पुलिस दौड़कर कैसे कार्रवाई करती आदि को देखा।इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने थाना प्रभारी हाफिजपुर विजय कुमार गुप्ता को एक पेंटिंग भेंट की।
मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल के कक्षा 7, एवं कक्षा 8 के 40 विद्यार्थियो को थाना हाफिजपुर का भ्रमण कराया गया । थानाध्यक्ष श्री विजय कुमार गुप्ता जी ने बच्चों को थाने के नियम एवं कार्यप्रणाली के विषय के बारे विषय मे बताया तथा उन्हें महिला अधिकारीयों से अवगत कराया गया, बच्चो ने थानाध्यक्ष श्री विजय कुमार गुप्ता को पेंटिंग भेट की। प्रधानाचार्य पूनम भटनागर ने बच्चों को कानून का पालन करने तथा गलत संगति से दूर रहने को कहा। उ0नि0 प्रदीप कुमार एवं उ०नि० अनंगपाल राठी द्वारा विवेचना एवं कानून के विषय मे जानकारी दी गयी। है०का0 राजन कुमार के द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेख एवं हवालात के बारे मे जानकारी दी गयी, कम्प्यूटर आपरेट रवि कुमार के द्वारा कम्प्यूटर सम्बन्धी, साईबार अपराध से बचाव, सीसीटीएनएस आदि के बारे मे जानकारी दी गयी, म0का0 प्रियंका, पूजा, अनुराधा के द्वारा महिला संबधी अपराधो एवं गुड, बैड टच के बारे मे छात्राओं को जानकारी दी गयी तथा 1090, 1098,1076,181,1930 व अन्य हेल्पलाईन के बारे के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम मे उ0नि0 प्रदीप कुमार, उ०नि० अनंगपाल राठी, उ०नि० श्याम यादव, है०का० राजन कुमार, है०का० सुमित कुमार, है०का० नितिन कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर रवि कुमार, महिला आरक्षी प्रियंका, अनुराधा, दीपिका, पूजा, सपना आदि मौजूद रहे।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789