जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में तीन लोकसभी सीटों मेरठ, गाजियाबाद व अमरोहा के लिए 26 अप्रैल को सम्पन्न चुनाव में मतों की गणना 4 जून को होगी जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सोमवार को मतगणना स्थल नवीन मंडी का भ्रमण किया औऱ आवश्यक व्यवस्थाओं को परखा। जिलाधिकारी ने ईवीएम स्ट्रांग रुम, सीसीटीवी कक्ष तथा कार्मिको की लॉग बुक एंट्री का अवलोकन किया और बिजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए।
हापुड़ा जिले की तीन विधानसभा सीटों के मतदाताओं ने 26 अप्रैल को तीन लोकसभा सीटों के लिए अपना मतदान किया था। 11 लाख 52 हजार 662 मतदाताओं में 6 लाख 88 हजार 369 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। मतदान खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। तीनों सीटों की नवीन मंडी में चार जून को मतगणना कराई जाएगी। तीनों विधानसभाओं की मतगणना कसने के लिए अलग- अलग 14 टेबल लगाई जाएगी, जिनपर ईवीएम में पड़े वोट की गिनती होगी। इसके अलावा तीनों विधानसभाओं में अलग-अलग एक-एक टेबल एआरओ की भी लगाई जाएगी। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी और समाप्ति तक जारी रहेगी। जिले में तीन विधानसभा शामिल है, इसमें हापुड़ विधानसभा के मतदाताओं ने मेरठ, गढ़मुक्तेश्वर के मतदाताओं ने अमरोहा और धौलाना विधानसभा के मतदाताओं ने गाजियाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के लिए 26 अप्रैल को अपना मतदान किया था। अब चार जून को नवीन मंडी में तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना होगी। मतगणना के लिए नवीन मंडी में विधानसभावार 14 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना कराने के लिए 180 अधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि 20 फीसदी कर्मियों को रिर्जव में रखा जाएगा। प्रत्येक टेबल पर तीन अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे।