ट्रेन की चपेट में आया बाइक सवार विद्युत कर्मी हुआ घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इम्टौरी के निकट रेलवे लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार विद्युतकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ के अस्पताल रेफर कर दिया। थाना हाफिजपुर प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि जिला मुरादाबाद -थाना मुड़ापांडे के गांव मिलक मकराना का राजकुमार नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कालोनी में पत्नी कोमल संग रहता है। हाफिजपुर क्षेत्र के बिजलीघर पर वह तैनात है। रविवार सुबह वह बाइक से किसी काम से जा रहा था। गांव इम्टौरी स्थित रेलवे लाइन पार करते वक्त वह ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132