डीएवी स्कूल में इस तरह मनाया गया श्रमिक दिवस






Share

डीएवी स्कूल में इस तरह मनाया गया श्रमिक दिवस

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डी॰ए॰वी॰पब्लिक स्कूल हापुड़ में आज १ मई को श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। कक्षा छह के विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर, उनके प्रति समस्त शिक्षक वर्ग की ओर से आभार किया गया ।इस दिन का प्रारंभ१८८६ में श्रमिकों के द्वारा अपने काम के घंटों को लेकर आंदोलन किया गया था । श्रमिक दिवस को मनाया गया था । भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत चेन्नई में 1 मई 1923 में हुई।

भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने 1 मई 1923 कोमद्रास में इसकी शुरुआत की थी। प्रधानाचार्य डा॰ विनीत त्यागी  ने बताया कि आज 1 मई को भारत समेत दुनिया केकई देशों में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। दुनियाके कई देशों में 1 मई के दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है। भारत मेंमजदूर दिवस को श्रमिक दिवस (International LabourDay or May Day ), लेबर डे, मई दिवस, कामगार दिन,इंटरनेशनल वर्कर डे, वर्कर डे के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित है। आमजदूरों व श्रमिक वर्ग की उपलब्धियों को और राष्ट्र निर्माण मेंउनके अमूल्य योगदान को सलाम करने का दिन है। इस दिन को

मनाने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मानकरना और उनके द्वारा किये गए योगदान को याद करना है। यहदिन मजदूरों को संगठित कर आपसी एकता मजबूत करने केलिए और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिएभी है। यही वजह है कि बहुत सारे श्रमिक संगठन आज के दिनरैलियां निकालते हैं, सम्मेलन, सभाएं व कई तरह के कार्यक्रमकरते हैं।

अंत में विद्यार्थियों तथा शिक्षक वर्ग के द्वारा स्नेहिल उपहार देकर उनके प्रतिआभार प्रकट किया गया ।

ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-

विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ

9818848419

समय:     

सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।

Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन का गठन

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन हापुड़ के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से निम्र प्रकार सम्पन्न हुआ। सर्व श्री प्रमोद कुमार गर्ग दीवान-प्रधान,जुगेंद्र गुप्ता व प्रदीप कुमार-उपप्रधान,अमित कुमार जिंदल-मंत्री, सौरभ गोयल व कपिल कुमार गुप्ता-उपमंत्री, राकेश कुमार अजराड़े वाले-कोषाध्यक्ष। यह जानकारी चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार पंसारी ने दी। Related posts:अर्चना बनी अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्षकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमा हुई ईवीएम मशीनविधायक निधि से सड़कों का होगा निर्माणOriginally posted 2020-03-11 12:12:11.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!