![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/03/marpet.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र में स्थित गांव बड़ौदा हिंदवान में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिससे दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि गांव बड़ौदा हिंदवान का संजीव खेतों में सोमवार को पानी डाल रहा था। इसी बीच गांव का ही एक युवक खेतों पर आकर संजीव के साथ गाली-गलौच करने लगा। संजीव द्वारा विरोध करने पर युवक ने संजीव के साथ लात घुसो से मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।