नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पर भाजपाइयों ने खुशी मनाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजयपाल आढती के कैम्प कार्यालय पर सोमवार को श्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में भाजपा नेताओ ने मिठाई बांट कर खुशी मनाई और विश्वास व्यक्त किया कि देश उनके नेतृत्व में और तेजी के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढेगा।इस अवसर पर दक्षिण के मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा, उत्तर के मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग, सुधीर शर्मा,योगेंद्र चौधरी, पंकज शर्मा, देवेंद्र प्रधान,सतवीर नेताजी, अनिल त्यागी, हेमंत सैनी, सीटू त्यागी आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586