नीट की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों का कामयाब्या कोचिंग सेंटर ने बढ़ाया मनोबल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी और चयनित नर्सिंग कॉलेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट यूजी-2024 परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान छात्र नर्वस ना हो ऐसे में हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कामयाबव्या कोचिंग सेंटर ने परीक्षा केंद्रों के पास कैंप लगाकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया और डॉक्यूमेंट आदि में आ रही समस्याओं का समाधान कराने के लिए उनकी मदद की। कामयाबव्या कोचिंग सेंटर नीट के साथ-साथ जेईई मेंस, एडवांस्ड आदि की तैयारी कराता है। ऐसे में यहां के अनुभवी शिक्षकों ने हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित श्रीमती ब्रह्मा देवी, पिलखुवा में स्थित विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली रोड पर स्थित डीपीएस के साथ-साथ अन्य जिलों जैसे मुरादनगर में स्थित परीक्षा केंद्रों पर भी कैंप लगाया जहां छात्रों को समझाया कि वह एग्जाम बेफिक्र होकर देकर आए।
यदि देशभर की बात करें तो करीब 24 लाख छात्रों ने नीट की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया। कामयाबव्या कोचिंग सेंटर एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जिसके कई छात्रों ने नीट, जेईई में अच्छा प्रदर्शन कर परचम लहराया है। कैंप में मुनाजिर, गीतांजलि, सोहेल, अभिषेक, आसिफ, मोहित, चिराग आदि शिक्षकों ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। अधिक जानकारी के लिए अभी संपर्क करें: 7060655035.
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789