
पति ने बनाए अप्राकृतिक संबंध, ससुरालियों ने मांगा अतिरिक्त दहेज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी महिला के साथ उसके पति ने जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। अतिरिक्त दहेज की मांग न पूरी करने पर पति ने विवाहिता के साथ मार पिटाई की जिसके बाद विवाहिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि पिलखुवा के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता की शादी 26 जुलाई 2020 को जिला शामली गांव रंगाना निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। विवाहिता द्वारा दहेज की मांग न पूरी होने पर पति उसके साथ मार पिटाई करता और जान से मारने की धमकी भी देता था। इसके बाद विवाहिता ने पुत्री के इलाज के लिए अपने पति से रुपए मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया। एसएचओ अखिलेश कुमार ने बताया कि पति, जेठ और सास समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537