पोलिंग बूथ के पास लगे विभिन्न पार्टियों के झंडों को उखाड़ फेंका






Share

पोलिंग बूथ के पास लगे विभिन्न पार्टियों के झंडों को उखाड़ फेंका

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत जनपद हापुड़ में शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ। वहीं बाबूगढ़ छावनी में पोलिंग बूथ पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवकुमार मौर्य ने जब आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया तो वहां लगे पार्टियों के झंडे देखकर उन्होंने पुलिस को तत्काल पार्टी के झंडे हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान पोलिंग बूथ के आसपास लगे कई झंड़ो को पुलिस ने उखाड़ फेंका। नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पोलिंग बूथ व आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया तो विभिन्न पार्टियों के लगे झंडों को हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

  • Related Posts

    महिलाओं ने होली पूजन उत्सव धूमधाम से मनाया

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : महिलाओं ने सोमवार को यहां होली पूजन उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढंग से मनाया। आज महिलाओं ने होली पूजन कर परिवार, समाज व देश की समृद्धि की कामना की।     आज भोर होते ही बड़ी संख्या में महिलाएं पूजन सामग्री के साथ होली उत्सव की और घरों से निकल पड़ी और यह सिलसिला अपराह्न तक जारी रहा। हापुड़ में होली पूजन उत्सव चंडी मंदिर के निकट शिव चौक पर आयोजित किया जाता है। जहां आज महिलाओं ने बड़ी संख्या में होली पूजन कर परिवार, समाज और देश समृद्धि की कामना की।हापुड़ में महिलाएं होली पूजन करते ेहुए। (छाया:सीमन) Related posts:VIDEO: चोरों ने मकान की कुंडी लगाकर बाइक चुराईचने से लदा छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलटा, वैगनआर भी चपेट में आईजनपद हापुड़ में 23 हजार आयुष्मान कार्ड निरस्तOriginally posted 2020-03-09 11:58:23.

    Read more

    गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ पुलिस ने बुलदशहर रोड पर स्थित एक मकान पर छापामार कर घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गृहस्वामी को गिरफ्तार कर 25 गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग  मोटर मशीन बरामद की है। गृहस्वामी घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस रिफलिंग का धंधा करता था।     पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बुलदंशहर रोड पर स्थित एक घर में गृहस्वामी मरगूब घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस रिफिल करने का धंधा करता है और हर वक्त घर में घरेलू गैस सिलेंडरों का जखीरा रहता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर मरगूब के घर दबिश दी और मौके से 16 भरे हुए गैस सिलेंडर तथा 9 खाली गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग मोटर मशीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया।हापुड़ में बरामद गैस सिलेंडर का जखीरा। (छाया:सीमन) Related posts:महिला के पेट में पट्टी और रुई छोड़ने का मामला आया सामनेश्री जाहरवीर बाबा के मेले में उमड़े श्रद्धालुशिक्षक एवं अभिभावकों के तालमेल से शिक्षा में सुधार सम्भवOriginally posted 2020-03-09 11:54:01.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!