प्रतिदिन 2.43 लाख अंडे उत्पादन का लक्ष्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुख्य पशुपालन अधिकारी डा. एनएन शुक्ला ने बताया कि जिले में लगभग तीन लाख मुर्गियां हैं। यह मुर्गियां सप्ताह में तीन-चार अंडे ही देती हैं। ऐसे में अंडा उत्पादन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता है। शासन स्तर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8.30 करोड़ अंडा उत्पादन का लक्ष्य था। ऐसे में रोजाना 2.27 लाख अंडे उत्पादन करने थे। अबकी बार इसको बढ़ाकर 8.90 करोड़ अंडों का सालाना का रखा गया है। ऐसे में 2.43 लाख अंडों का उत्पादन हर दिन करना होगा। इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811