
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): होली पर्व के मद्देनजर चलाई गई स्पेशल ट्रेन की चेन पुलिंग के बाद प्रेशर टूट गया जिसकी वजह से ट्रेन जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला पर लगभग 68 मिनट तक खड़ी रही। इस दौरान इसी ट्रैक पर आवागमन करने वाली तीन ट्रेन प्रभावित हो गई। ट्रेन का प्रेशर ठीक करने के पश्चात उसे आगे के लिए रवाना किया गया जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
मामला सोमवार की शाम 5:26 बजे का है। जब ट्रेन संख्या 05024 आनंद विहार से गोरखपुर जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन बाबूगढ़ की कुचेसर चौपाल की आउटर पर पहुंची थी कि किसी ने चेन पुलिंग कर दी जिससे ट्रेन का प्रेशर अचानक टूट गया और ट्रेन ट्रैक पर ही रुक गई। इसकी सूचना लोको पायलट ने कुचेसर चौपला रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और 68 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद इंजीनियर की टीम ने प्रेशर को ठीक किया। उसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। आरपीएफ ने चेन पुलिंग करने वाले यात्री को काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। आपको बता दें कि बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चोपला ट्रेन का स्टेशन नहीं था लेकिन प्रेशर टूटने के कारण ट्रेन को यहां रोकना पड़ा।
जीपीएस ट्रैकर और सीसीटीवी लगवाने के लिए कॉल करें: 8979003261