हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोहल्ला कृष्ण विहार गली में एक घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया है। चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और करीब बीस हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। सूचना पर पीड़ित ने कोतवाली में चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि मौहल्ला कृष्ण विहार निवासी दीपांशु सिरोही पुत्र सुशील सिरोही 31 मार्च 2024 की दोपहर 1 बजे अपनी माता के साथ ग्राम सेहल थाना बहादुरगढ़ अपने मामा के पोते के नामकरण समारोह में गए हुए थे। किराएदार अरुण कुमार द्वारा 1 अप्रैल 2024 की शाम चोरी की सूचना मिलने पर वह तुरंत समारोह से घर की ओर रवाना हो गए। पीड़ित ने घर आकर देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और कमरे में रखी अलमारी भी खुली पड़ी थी जिसमें से सोने व चांदी के आभूषण व करीब 20 हजार रुपए गायब थे। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है।
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101