व्यापारिक हित के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम का गठन
Shareहापुड़, सीमन: व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने शनिवार को यहां कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापारिक हितों की रक्षा हेतु और सकारात्मक कदम उठाए। उद्यमी औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि करके प्रतिस्पर्धा में शामिल हो। व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल आज हापुड़ पहुंचने पर व्यापारियों से वार्ता कर रहे थे। व्यापारी नेता का स्वागत हापुड़ के व्यापारी संजय गर्ग, अमन गुप्ता, नरेश अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता व विजेंद्र पंसारी आदि ने किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में व्यापारी सुरक्षा फोरम का गठन किया गया है। हर माह जनपद के पुलिस अधीक्षक फोरम के प्लेटफार्म पर व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याएं सुनेंगे। स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने जनपद हापुड़ में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की मांग की और कहा कि प्रदूषण व खाद्य टीम द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठान पर किए गए सर्वे को छापा कहना और फोटो आदि अखबार में प्रसारित करना ठीक नहीं है। व्यापारी नेता संजय गर्ग ने बताया कि तीन दिन पहले उनके दामाद कपिल सिंघल के मुनीम से सिम्भावली क्षेत्र में ढाई लाख रुपए बदमाशों ने लूट लिए थे। पुलिस ने अभी तक लुटेरों को नहीं पकड़ा है। उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की। हापुड़ में व्यापारी नेता का स्वागत करते हुए व्यापारीे। (छाया:सीमन) Related posts:वारंटी को बहादुरगढ पुलिस ने पकड़ासेवा भारती के केंद्र पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजनपिलखुवा की प्रस्तुति चीन में करेंगी शोध, मिली शवार्जमैन स्कॉलरशिपOriginally posted 2020-03-07 12:11:58.
Read more