![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2023/11/hapur-kotwali-2.jpg)
बैंक प्रबंधक व मुख्य प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी निधि अग्रवाल ने केनरा बैंक के अधिकारियों पर बैंक लोन के संबंध में फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पीड़िता ने न्याय के लिए न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर बैंक प्रबंधक और मुख्य प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
निधि अग्रवाल ने बताया कि उसकी नमकीन बनाने की फैक्ट्री है। उसने हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित पक्का बाग के पास सिंडिकेट बैंक में कैश क्रेडिट लिमिट हेतु खाता खुलवाया था। वर्तमान में बैंक केनरा बैंक में तब्दील हो गया है। फैक्ट्री के दस्तावेज बैंक में गिरवी रखकर पीड़िता ने लोन लिया था। 2020 तक नियमित तौर पर पीड़िता बैंक लोन की किस्त जमा करती रही। बैंक का केनरा बैंक में विलय होने के बाद बैंकिंग अनियमित की वजह से पीड़िता के बैंक खाते में कस्टमर आईडी को बैंक द्वारा एनपीए यानी नॉन पेइंग अमाउंट घोषित कर दिया। पीड़िता ने शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई अधिकारियों ने नहीं की।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700