हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और समाजसेविका अलका निम को मंगलवार की दोपहर करीब 12:00 बजे हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में अलका निम को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। अलका निम खतरे से बाहर है।
अलका निम ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई कार्य किए हैं। मतगणना के दिन वह टीवी पर समाचार देख रही थी। मंगलवार लगभग दोपहर 12:00 बजे उनके सीने में तेज दर्द हुआ। इसके बाद अलका निम बेसुद्ध हो गई। घर पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसके पश्चात चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। अलका निम फिलहाल खतरे से बाहर हैं जिन्हें बुधवार को छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित