
भाजपा-रालोद नेता अलग-अलग दिखे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय लोकदल भले ही एनडीए का हिस्सा हो, परंतु जनपद हापुड़ में रालोद व भाजपा अलग दिखाई पड़ रहे है, यह स्थिति 26 अप्रैल को जनपद हापुड़ में सम्पन्न हुए चुनाव के बाद से दिखाई पड़ रही है।
29 मई-2024 को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह का स्मृति दिवस था। हापुड़ के तहसील चौपला पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित है। उनके स्मृति दिवस पर भाजपा का कोई नेता माल्यार्पण करने नहीं गया और रालोद नेता भी गिने-चुने पहुंचे।
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की बढ़त जानकर भाजपाई गद गद है और यह निश्चित सा दिखाई दे रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री बनेगे। केंद्र में एनडीए की सरकार के गठन के बाद जनपद में भाजपा-रालोद गठबंधन कितनी तालमेल के साथ आगे बढ़ेगा, अब यह देखना होगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700