हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की बागड़पुर रोड पर स्थित एक मंडप में कुछ युवकों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका नोटों से भरा पर्स भी युवकों ने चोरी कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बागड़पुर रोड पर स्थित मंडप में गुरुवार की शाम को उसकी भतीजी की शादी थी। शादी में कुछ युवक भी घुस गए और शादी में वह व्यवधान पैदा करने लगे। इसके बाद उन्हें समझा कर वापस भेज दिया लेकिन कुछ देर बाद दो युवक फिर से जबरन मंडप में घुस गए और एक महिला का नकदी से खराब पर्स भी चोरी कर लिया। वहीं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसके बाद लोगों ने एक आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
होलसेल दामों पर खरीदें फैंसी हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक तिजोरी भी उपलब्ध: 9837035492