मानक के विपरित लगे होर्डिंग से मानव को खतरा
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): पृथ्वी की सतह और वायुमण्डल के असमान हीटिंग के कारण वायुमण्डलीय टर्बुलेन्स कहीं भी हो सकता है, माह मार्च से जून तक ग्रीष्म ऋतु में प्री-मानसून अवधि, मौसम में टर्बुलेंस के लिए जानी जाती है, अनियमित मौसम पैटर्न के कारण इस तरह का टर्बुलेन्स तेज हवा की घातक स्थिति उत्पन्न कर सकता है, जो जीवन व सम्पत्ति के लिए खतरनाक है।
अवगत कराया गया है कि होर्डिंग, बिलबोर्ड आदि जैसी संरचनाओं पर तेज हवाओं का प्रभाव लोगों, यातायात और सम्पत्ति के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है, को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय संरचनात्मक डिजाइन मानकों, नीतियों एवं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विज्ञापन होर्डिंग, बिलबोर्ड आदि जैसी संरचनाओं को तेज हवा, भूकम्प, आधार (नीव), मिट्टी की वहन क्षमता आदि के अनुसार डिजाइन किया जाना चाहिए। विज्ञापन/बिलबोर्ड से सम्बद्ध विद्युत कनेक्शन और अन्य घटक भी प्रासंगिक मानकों
के अनुसार होने चाहिए और यह सुनिचित किया जाना चाहिए कि डिजाइन से कोई जोखिम न हो।
शासन के दिशा निर्देशानुसार वर्तमान मौसम की स्थिति के दृष्टिगत जन-धन की सुरक्षा हेतु आप अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर स्थापित बिलबोर्ड और होर्डिंग से उत्पन्न होने वाले जोखिम को न्यूनीकृत किये जाने सम्बन्धी उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457