![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-14-at-10.48.28-AM.jpeg)
मोरफीस फाउंडेशन ने आँचल न्यास को बस भेंट की
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): मोरफीस फाउंडेशन, नोएडा द्वारा आँचल न्यास में संचालित एन एम एम आँचल विद्यापीठ ( इन्टर कालेज) को एक बस भेंट की गई है। मोरफीस फाउंडेशन, नोएडा के सी ई ओ हिमांशु सिघंल ने कहा कि आँचल विद्यापीठ समाज सेवा के कार्यो के लिए समर्पित संस्था है। यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र के 4o अनाथ छात्र निशुल्क आवास, शिक्षा, भोजन आदि की समस्त सुविधांए प्राप्त कर रहे हैं,गोशाला तथा वृद्धाश्रम भी न्यास परिसर मे चल रहा है। आँचल न्यास के संचालक ( संघ के पूर्व विभाग प्रचारक)मुकेश कुमार ने सी ई ओ हिमांशु सिघंल तथा सुरेश चन्द जैन का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि विद्यापीठ को बस मिलने छात्रो को ग्रामीण अचंल से आने जाने मे सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि आँचल विद्यापीठ के विभिन्न प्रकल्प समाज के दान दाताओं के सहयोग से ही चल रहे हैं।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586