रुहानी मिशन के अनुयायियों ने शर्बत की छबील लगाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सावन कृपाल रुहानी मिशन संस्थापक संत दर्शन सिंह महाराज जी की 35वीं पुण्य तिथि पर संगठन के कार्यकर्ता ने राजिंद्र आश्रम अच्छैजा हापुड़ दूसरे स्थान आदर्श नगर कालोनी हापुड़ में बृहस्पतिवार को छबाल (प्याऊ) शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रुहफजा, चीनी, दूध बर्फ से निर्मित शुद्ध मीठा शर्बत राहगीरों को मुफ्त वितरित किया गया।
संत के अनुयायियों ने संकीर्तन के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किए। संगठन के अध्यक्ष जीत बहादुर अरोरा ने बताया किमिशन का मानना है कि इंसान अपनी जिम्मेदारी को भली भांति निभाते हुए कुटुम्ब, समाज देश और विश्व की सेवा में अपना योगदान देते हुए आत्मिक बुलंदी को पा सकता है। मिशन की अगुवाई में अऩेक सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे है, जो जिनसे लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है। इस अवसर पर सचिव डा. सोमवीर सिंह, अध्यक्ष जीत बहादुर अरोड़ा, उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष चरण सिंह, जय प्रकाश, नंद किशोर, हर्ष डाबरा, मनमोहन सिंह, दीपक, नीरज डाबरा, ईश्वर चंद, हरेंद्र, मास्टर अमित पाल, डीके सिंघल, टीकाराम, किशन लाल, आकाश, संतोष बाटला, ओमप्रकाश सिंह, परमेशवरी देवी, द्रोपदी देवी, अशर्फी देवी, कुसुम, सोहनवीर सिंह, विजेंद्र, महेश चंद, विनय कुमार आदि साद संगत का सहयोग रहा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700