
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के न्यू शिवपुरी में स्थित थेरेपी सेंटर पर रूपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। थेरेपी सेंटर के संचालक का आरोप है उसके साथ मारपीट हुई जिसके बाद डॉ. विनीत त्यागी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 323, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज किया है।
डॉक्टर का आरोप है कि उसने थेरेपी के रुपए मांगे तो शनिवार को उसके साथ उसके क्लीनिक में मार पिटाई की गई।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700