रॉन्ग साइड आ रही वैन ने गाड़ी को मारी टक्कर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब रॉन्ग साइड आ रही वैन ने एक गाड़ी में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई और यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से साइड कराया। गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई।
मामला बुधवार का है जब एक वैन का चालक अचानक गाड़ी को रॉन्ग साइड दौड़ाने लगा। जैसे ही वह सरस्वती मेडिकल कॉलेज के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही सफेद रंग की गाड़ी से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों का हाल जाना। इस दौरान किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार को साइड कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811