![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/bsa-office-hapur.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में एक ज्ञापन दिया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षण का भुगतान नहीं मिला है। जल्द से जल्द इसका भुगतान किया जाए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने बताया कि बीआरसी ब्लॉक हापुड़ पर शिक्षकों को प्रशिक्षण की भुगतान राशि प्राप्त नहीं हुई है। इसके भुगतान के लिए उन्होंने ज्ञापन सोपा है।
संगठन ने मांग की कि एकल और बंद विद्यालयों में स्टाफ की व्यवस्था नहीं होने के कारण शिक्षा संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बीएसए प्रभारी देशराज वर्ष को शिक्षकों ने ज्ञापन सोपा। इस दौरान मोहर सिंह, आदर्श गोयल, संजय सक्सेना, सरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586