संस्कार भारती हापुड़ के तीसरी बार अध्यक्ष मनोनीत हुए विनोद गुप्ता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संस्कार भारती हापुड़ की एक बैठक संस्था के सदस्य कल्पना मल्होत्रा, संजय मल्होत्रा के आवास पटेल नगर में संपन्न हुई। बैठक में एक बार फिर अध्यक्ष विनोद गुप्ता को वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए अध्यक्ष, महामंत्री विशु अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष संजीव जैन नियुक्त किया गया। बैठक में संस्था के वरिष्ठ सदस्य पंडित शिव प्रकाश शर्मा की पुस्तक “बरगद की छाव” का लोकार्पण संस्था के संरक्षण राकेश, जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, डॉक्टर एमके सिंगल द्वारा किया गया। बैठक में नरेंद्र गर्ग, राजकुमार अत्रे, मुकेश महेश्वरी, एमके कौशिक, पवन गर्ग, हेमंत सोनी, राजीव जैन, विभा गुप्ता, डॉक्टर शशी कौशिक, मधु गर्ग, मधु अग्रवाल, आशी सोमानी, प्रतिभा अग्रवाल, सीमा शर्मा, वीरेंद्र सिंघल, मुकुल सिंगल, विपुल सिंगल, निखिल जैन सभी सदस्य उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586