सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा गेट के पास रविवार शाम दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त बाइकों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गांव मुजफ्फरा-बागढ़पुर का नितिन अपनी पत्नी 30 वर्षीय रजनी के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार की शाम बाबूगढ़ कस्बा स्थित बाजार जा रहा था। वहीं, गांव सिकंदरपुर काकौड़ी निवासी मोनू भी बाइक पर सवार होकर हरियाणा से घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों बाइक सवार युवक मुदाफरा गेट के पास पहुंचे। तो दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सड़क दुर्घटना में दो बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर