सड़क पर बिना फिटनेस दौड़ रहे 38 स्कूली वाहनों को भेजा नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ 38 स्कूली वाहन ऐसे हैं जो की सड़कों पर अनफिट दौड़ रहे हैं। ऐसे में एआरटीओ विभाग हरकत में आया है। स्कूल को नोटिस भेज कर एक सप्ताह के अंदर फिटनेस कराने और अन्य मानक पूरा करने का समय दिया है। फिटनेस कराए बिना यदि यह वाहन सड़क पर दौड़ते हुए मिले तो वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनपद हापुड़ में 475 छोटे-बड़े स्कूल वाहन पंजीकृत हैं। ऐसे में स्कूली वाहनों की फिटनेस बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्कूली वाहनों में स्कूल के नाम के साथ फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र आदि सुविधा होनी चाहिए लेकिन स्कूल संचालक बिना फिटनेस और मानकों को दरकिनार कर खटारा वाहनों से बच्चों को स्कूल लाने और घर छोड़ने का कार्य कर रहे हैं। कई बार ऐसे वाहन हादसे का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में स्कूलों को वाहनों का फिटनेस करने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों की नाक के नीचे हापुड़ में 38 स्कूली वाहन बिना फिटनेस के दौड़ रहे हैं। कागजी कार्रवाई के चलते इनको नोटिस भेजे गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी अनफिट वाहनों के कारण हादसे हुए हैं जिसके बाद परिवहन विभाग हरकत में आया है और उसने कार्रवाई की।
– 28 नवंबर 2022 को बाबूगढ़ स्थित जेडी पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई थी। वहीं उस दौरान लगभग एक दर्जन छात्र घायल हुए थे।
– 9 जनवरी 2023 को सिंभावली में आरएसएम स्कूल की बस कोहरे के कारण ट्रक से टकरा गई थी। उस दौरान आधा दर्जन बच्चे घायल हुए थे।
– 27 जुलाई 2023 को इंडस ग्लोबल स्कूल की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें चार छात्र घायल हुए थे। इसके अलावा भी धनोरा और बाबूगढ़ में सड़क हादसे हुए थे।
सबसे बड़ी बात यह है कि सड़क हादसों के बाद ही परिवहन विभाग की आंख खुली थी और उसने कार्रवाई की थी।
VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537