सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया जीत का दावा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर गर्मी बढ़ने के साथ ही चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनाव दफ्तर खोलकर प्रचार अभियान को गति दी है। उन्हीं में से एक है। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा और कांग्रेस का उन्हें पूरा समर्थन है। यानि की वह सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी है।
सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा हाफिजपुर विधान सभा क्षेत्र से भूतपूर्व विधायक है और वह स्वयं मेरठ नगर निगम की महापौर रही है। मेरठ शहर से सपा के विधायक रफीक अंसारी और किठौर विधान सभा क्षेत्र से विधायक शाहीद मंजूर तथा हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के कई बार विधायक रहे गजराज सिंह सपा प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने के लिए जुटे है। सुनीता वर्मा हाई स्कूल पास है। सपा प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रही है।
मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ कैंट, मेरठ शहर व मेरठ दक्षिण, किठौर व हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित दलित नेताओं की उपस्थिति अच्छी-खासी रही।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर सपा को कई बार प्रत्याशी बदलना पड़ा। सपा शीर्ष नेतृत्व ने पहले भानु प्रताप सिंह एडवोकेट को प्रत्याशी घोषित किया था फिर सरधना के विधायक अतुल प्रधान को टिकट दिया। अतुल ने तो नामांकन भी दाखिल कर दिया। अतुल प्रधान की छवि एक जुझारु नेता के रुप में है। इसके बाद शीर्ष नेतृत्व ने सुनीता वर्मा को सपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया तो अतुल प्रधान ने शीर्ष नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए नामांकन वापिस ले लिया।
मेरठ हापुड़ संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा और 20 लाख 530 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
हापुड़ में खुल गई है आर्यन गेटवेज़ शूटिंग रेंज : 7668494749