हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भमेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र में बने आवासों पर ग्रामीणों ने अपना कब्जा जमा लिया था। कब्जा कर ग्रामीणों ने पशुओं को भी बांधना शुरू कर दिया था। मामला जैसे अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने सरकारी आवासों को खाली कराया और ग्रामीणों को भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भमेड़ा में लाखों रुपए की लागत से स्वास्थ्य विभाग ने उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए। उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात के चिकित्सक और कर्मचारियों के लिए आवास भी बनाए गए हैं लेकिन इन आवासों पर ग्रामीणों ने धीरे-धीरे कब्जा करना शुरू कर दिया और वहां पशुओं को बांधना भी शुरू कर दिया। मामले की जानकारी जैसे अधिकारियों को मिली तो उनमें हड़कंप मच किया और ग्राम सचिव ने उप स्वास्थ्य केंद्र के आवासों को खाली करते हुए ग्रामीणों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा ना करें। वरना नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457