साइबर ठगी से बचाव हेतु पुलिस ने लोगों को जागरूक किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):देश में साइबर ठगी की बढ़ती हुई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।
जनपद हापुड़ पुलिस ने शुक्रवार को शिक्षण संस्थान,ग्राम व मौहल्ला आदि स्थानों में साइबर जागरूकता गोष्ठी आयोजित की और साइबर अपराध से बचाव हेतु छात्र,छात्राओं तथा महिलाओं व नागरिकों को जागरूक किया।पुलिस ने नागरिकों को सचेत किया कि साइबर ठगी से कैसे बचा जा सकता है।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600