स्कूल से घर जा रहे छात्र को पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र में स्थित स्कूल से पढ़ाई कर घर जा रहे छात्र के साथ गुरुवार को बाइक सवार तीन दबंगों ने लोहे के पाइप और डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। छात्र के पिता ने एससी/एसटी एक्ट और मारपीट के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि गांव गालंद निवासी छात्र के पिता गिरिराज सिंह ने बताया कि उसका पुत्र गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ता है। गुरुवार को रितिक स्कूल से पढ़ाई कर घर जा रहा था। बाइक पर सवार तीन युवकों ने पंचायत भवन के पास रितिक को रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए लोहे के पाइप और डंडों से बुरी तरह पीटा। जिसके कारण रितिक बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद तीनों आरोपी रितिक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गांव निवासी बाइक सवार निशांत, गोलू और दाना सिंह के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।