स्ट्रीट लाइट बंद करने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक घायल
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव लालपुर में बीती रात दो पक्षों में लाइट जलाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
गांव लालपुर निवासी भीम सिंह पुत्र बुद्ध प्रकाश राशन डीलर के यहां नौकरी करते हैं। मामला रविवार की रात का है जब भीम सिंह घर के बाहर सो रहे थे। वहीं पास खड़े खंभे पर लगी स्ट्रीट लाइट चालू होने की वजह से काफी ज्यादा मच्छर आ रहे थे जिसके चलते भीम सिंह ने लाइट को बंद कर दिया। वहीं पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने लाइट जलाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों ही पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले जिससे भीम सिंह घायल हो गया। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586